Saturday, March 5, 2016

बदलते अर्थ

पलक झपकते दुनिया बदली
बदल चला संसार 
पापा का होना और 
अब ना होना ,
एक सांस के चलते 
कितनी सारी बातों के 
अर्थ बदल जाते हैं ,
आज भी सब कुछ  
वैसा ही तो है
आज भी याद हैं मुझे,
पापा जल्दी आ जाना 
छोटी सी गुड़िया लाना !!
बस मेरी छोटी सी 
दुनिया आबाद थी 
और अब उजड़ चली है !!

No comments:

Post a Comment