Tuesday, March 22, 2016

जीवन

जिंदगी के टूटे तार बिखर गए
जिंदगी की लय भी छूट गयी
तेरे नाम कर दी जिंदगी फिर भी
गम है मुझे खुद की पहचान
लुट गयी और मैं
उफ्फ भी न कर सकी !!

कभी तो ज़िंदगी रास आएगी
कभी तो ज़िंदगी शिकवे सुनेगी ,
मुझे भी खुशियों की सौगात मिलेगी
जीते जी शायद कभी पलटकर देखूं
और खुश हो लूं अपनी राह पर !!

No comments:

Post a Comment