Saturday, May 21, 2016

Feel The Pain

Sat silent hands on cheeks
See with painful heart
Mom feeding a boy
Alas! If I was with mom..
His sight blurred
memories flash bright.

Holding mom's finger
Gets lost in crowd
Cries fail to reach home
Gagged and drugged
Comes to a home far away
Fails in efforts to even cry!

Taken to unidentified places
Blind folded becomes orphan
Forgets his identity lost in fear
Under vigil not to escape ever
He dreams to be with mom!

Eyes well up often
No food like home
Love is vanished
Kind words missing
Taken places around.

People, place, identity
Changed the boy
Now he begs for not
Food only mercy shown
A thing to call agonies.
O mom, come to me
Take in your arms!

झुर्रियों भरे हाथ

उदासी भरी आंखें , कृष काया 
उम्मीद से देख मुझे किया 
अनुरोध छोटी सी मदद का 
उम्र का तकाजा मैं बध्ध हुयी। 

थी जरूरत कुछ रूपयों की    
संकोच और दया का झोंक ,
किया मैंने आहार का निवेदन 
स्वीकृति ने दिया असीम सुख । 

देखी एक तृप्त झलक 
आंखों से बह चले अश्रु 
क्यों उम्र से थके मन और पांव 
मांगे दया की भीख गैरों से ?

सोचने पर मजबूर हो 
उदास मैं चली मजबूर सी 
सहायता भी तो कितनी मिले 
कौन है इतना समर्थ ?

अनजान बने छोड़ रखा है 
अपने परिवार से अलग 
उम्र का तकाजा भी क्या होगा ?
खाना और आराम 
क्या इतना भी नसीब ना हो ?

मन की चिंता यूं ही थी 
निकल गए कई महीने 
अचानक देखा एक दिन 
वही जगह वही कहानी 

तो क्या ये तरीका था 
जीने की असहाय युक्ति ?
ज़मीर इतना गिर गया ?
शर्म से सिर थामे रही बैठी 

असहाय सी झड़ी बह चली
झुर्रियों भरे हाथ थामे 
मैंने लिया घर का रूख 
दोनों कीआंखों से बहे आंसू 

एक तरफ असहाय सीउदासी 
दूसरी तरफ दृढ़ संकल्प 
दोनों को मिली एक तृप्ति 
स्नेह के आदान प्रदान की। 


Wednesday, May 11, 2016

निश्छल प्यार

आंखों से बहते निश्छल आंसू
सूख चले हैं
अपनेपन का अर्थ जाना
दिखे सब अचानक बदले !

कैसे और क्यों सब बदले
ना जाने मेरा निश्छल मन
वो तो पहचाने सिर्फ प्यार
प्यार तो शायद नहीं बिकता !

फिर क्यों इतनी पाबंदी ?
क्यों है इतना मुश्किल ?
हर किसी को है जरूरत
लेकिन कोई नहीं देता प्यार !

बेशकीमती चीजें खरीदें
पर प्यार कहां खरीदें ?
प्यार गुम गया कहीं
अनजान जगह में घूमें हम
ढूंढते ओस की बूंद जैसे !!

जब हुए अलग परिवार
खो गया निश्छल प्यार
चेहरा देख प्यार जताते
चेहरों से थोड़ी सी
झूठी नकाब हटाते !

अपने और पराये का
सारांश छोटों को समझाते
कैसे जानेंगे ये बच्चे
निश्छल प्यार की परिभाषा ??

कल यदि हम सिखाएं
सबसे प्यार करो तो ये
पूछें हमें , ये प्यार क्या है ?
किससे हम करें प्यार ?

न आने दें ये दिन
संभलकर सिखाएं जीना
इन्हें तो सिर्फ सच्चे प्यार
की खरी पहचान है !
ऐसे ही निस्वार्थ जीने दें !!



Sunday, May 8, 2016

गुजरा ज़माना

याद आ रहा मुझे गुजरा ज़माना
बचपन के खेल ,धूप और छांव
खेतों की कतारें, चहचहाते पंछी
ढलती धूप और सुनहरा सूरज
उठता चांद और दूधिया चांदनी

सब से घिरे हम
बचपन और साथी
खिलखिलाते फिरते
न कोई गम न कोई गिला

न जाने कहां खो गया
वो मासूम बचपन
छोड़ आये दूर बहुत ही दूर
गांवों में बिखरी खुशियां

थकना और सो जाना
निश्छल मन
मासूमियत भरे दिल
चिंता से परे

मन में सिर्फ प्यार
ना ही उम्मीद न ही गिले
जिंदगी में ऊंचा उठना चाहा
दर्द बढ़ गए और दवा नहीं
अपने भी बेगाने बन गए

ऊपर उठने की चाहत
हमें कहां ले आयी
ना हम खुश हैं और
ना ही उदास
मन में है सिर्फ
अपनेपन की आस

Saturday, May 7, 2016

Why it's me ??

Baby lying in dad's lap
Dad is stroking hair with love
A happy pair they make
The baby looks deep ,
Worrisome he looks again
Finds a blurred vision-like.

Calls urgently wife .
Scolding on why not check
Both take a closer look
With fear gripping deep
Both hold the child to light
Oh, why it's me for this plight?
Why my baby sight dimmed?
Exchanging looks they rush.

Doctor checking the boy
Shakes head in disbelief,
Why, what's wrong?
Both stand silent, fearing
Worst things in mind
Once, twice, thrice but
Looks not confirming good
Oh god, why this child chosen?
Take mine , spare him !!

Doctor says, remove this eye,
It's cancer, spread fully !
If  not taken , the other too
Would go bad.
Surgery a must, now itself!
Asking all the hospitals for
Baby eye, no eyes available
Ultimately taken eye and set
A stone eye to mar the looks.

After 25 yrs he stands before
A handsome boy of 30
I just look with love!
No sign of that eye now
Done surgery and he is fine!
Parents cry with joy!
Son returned back!