Monday, November 23, 2015

शत शत नमन

नींद उड़ा दी गोली ने ,
आंसू भर दी आंखों में
सिर्फ चिंता है जहन में ,
लेकिन ये सपूत हैं
जूझते दिन रात !
हमारे ख़याल में
खुद नींद न सो
सुलाते हैं हमें चैन से !
धन्य हैं ये पुत्र जो
जीते ही हैं हमारे लिए
शत शत नमन इन
वीरों को !!

No comments:

Post a Comment