रिश्तों के समंदर में खुद को सहेजे
दिन बने महीने और महीने बने साल
याद जब आयी तो बहने लगे नैन
कब कहां कुछ अलग हो गया
न जान सकी मैं !
बचपन की सरहद कर चुकी पार
अल्हड से बनी मैं जिम्मेदार ,
चंद खुश लम्हे जीना सीख ले
अब तो तुझे जाना समंदर पार
खुशी के मतलब बदलेंगे
और जीवन के मकसद भी !
कल तक जो था जीना अब
लगे एक बेहूदा मज़ाक ,
हर एक पल मुहर लगेगी
जिंदगी भी बनेगी एक भार
ऐसे भी समय आएंगे कि मन
चाहे तोड़ कर भागना उस पार !
पर तूने है जूझना और जीतना
इस पार नहीं जाना है उस पार
कर दिखाना है सबको वो सब
जिसे मन ने सहेजा है बार बार !
सिर्फ औरत होना तो नहीं
कोई दोष कि जीते जी
कर लेना पड़े दफ़न
सपने और खुशियों को
जीना तो है एक संघर्ष
जीत होनी है एक दिन !!
दिन बने महीने और महीने बने साल
याद जब आयी तो बहने लगे नैन
कब कहां कुछ अलग हो गया
न जान सकी मैं !
बचपन की सरहद कर चुकी पार
अल्हड से बनी मैं जिम्मेदार ,
चंद खुश लम्हे जीना सीख ले
अब तो तुझे जाना समंदर पार
खुशी के मतलब बदलेंगे
और जीवन के मकसद भी !
कल तक जो था जीना अब
लगे एक बेहूदा मज़ाक ,
हर एक पल मुहर लगेगी
जिंदगी भी बनेगी एक भार
ऐसे भी समय आएंगे कि मन
चाहे तोड़ कर भागना उस पार !
पर तूने है जूझना और जीतना
इस पार नहीं जाना है उस पार
कर दिखाना है सबको वो सब
जिसे मन ने सहेजा है बार बार !
सिर्फ औरत होना तो नहीं
कोई दोष कि जीते जी
कर लेना पड़े दफ़न
सपने और खुशियों को
जीना तो है एक संघर्ष
जीत होनी है एक दिन !!
No comments:
Post a Comment