उन्हें देख आंखें झपकना भूलीं
मन अपनी उदासी और तड़प
दिल की धड़कन तेज हो चलीं
खुशी कई गुना बढ़ गयी
ऐसा क्या है उनमें अनोखा ?
सिर्फ एक निश्छल प्यार
शांत और प्यारी आवाज
खींचे हमें उनकी ओर
क्या है ना जाने अब तक !
दुनिया में अगर कोई ताकत
है सबके ऊपर तो वो है
प्यार, दूसरा कुछ भी नहीं
समझने लगे हमें साल !
कहीं भी हों तड़प जाए मन
उस निश्छल प्यार को
मां दुनिया में तेरी गोद में
है जो सुकून, है कहीं और ?
मन अपनी उदासी और तड़प
दिल की धड़कन तेज हो चलीं
खुशी कई गुना बढ़ गयी
ऐसा क्या है उनमें अनोखा ?
सिर्फ एक निश्छल प्यार
शांत और प्यारी आवाज
खींचे हमें उनकी ओर
क्या है ना जाने अब तक !
दुनिया में अगर कोई ताकत
है सबके ऊपर तो वो है
प्यार, दूसरा कुछ भी नहीं
समझने लगे हमें साल !
कहीं भी हों तड़प जाए मन
उस निश्छल प्यार को
मां दुनिया में तेरी गोद में
है जो सुकून, है कहीं और ?
No comments:
Post a Comment