Tuesday, October 20, 2015

आधुनिक मां

तेजी से सीढ़ियां चढ़ते कदम
सिर से पांव तक आधुनिक ,
आंखों पर धूप का चश्मा
जींस पैंट और शर्ट
मैं दंग रह गयी ,
पीठ पर एक बेल्ट से
बंधे मजबूत बैग में
विराजमान छोटे से कन्हैया
अम्मा को बांधे छोटे से
हाथों की मजबूत पकड़ ,
आंखें घुमाकर नजारा
देखते मजा ले रहे ,
दोनों हाथों में वजन
आधुनिक मां का स्वरुप,
मुझे शक्ति के लिए
स्त्री का प्रतिरूप लगा !



No comments:

Post a Comment