जमाना गुजर गया आज ख़याल आया
खुद हम क्या चाहते हैं ?
बचपन पढ़ाई में , फिर कमाई में ,
जवानी कमाने में और फिर जिम्मेदारियों मे,
बच्चों को पालने में , उनकी जिंदगी संवारने में !
जब जिंदगी का पड़ाव बदले तब रहा सिर्फ गम
मैंने क्या किया अपने लिए ?
जीवन है एक सपना क्यों न जियें
जी भरकर इसे ?
सिर्फ कमाने और खाने में क्यों जाया करें ?
खुद जियो और जीने दो
उम्मीदों को कुछ कम करो
खुशी का प्याला छलक छलक जाएगा !
No comments:
Post a Comment