Thursday, August 13, 2015

सच्चे प्यार की कहानी

भर आईं अंखियां देख तेरा प्यार ,
तुझे दूर भेज तरसा था मन कई बार ,
मैंने देखा तुझे सिर्फ प्यार से लेकिन ,
बच्चे का भार उठाये गर्भ में ,
कड़ी धूप की न परवाह ,
चली आई मीलों पार ,
एक नज़र देखने मुझे ,
धन्य है तेरा प्यार , 
इंसान ने तुझे कहा जानवर ,
मैंने दिया नाम "प्यार का मसीहा" 
पशुओं से इंसान सच्चा प्यार ,
सीखें तो इंसानियत कायम रहे !!

ये है मेरी प्यारी सी बकरी 
के सच्चे प्यार की कहानी !   

No comments:

Post a Comment