बचपन के वो चंद लम्हे
जो दिल दिमाग भर दें
मीठी मीठी यादों से
मन सपनो और ख़ुशी से।
जिंदगी मकसद से
कहां हर किसी को
नसीब होते हैं ये
बेशकीमती लम्हे !
जो आंखों से कभी आंसूं
कभी होठों से ख़ुशी में
तब्दील होते होते
अपनी महक से हमें
अपनी जिंदगी की
सुंदरता का एहसास
करा जाते हैं।
जिंदगी के हर उतार चढाव
और सवालों से हमें
वाकिफ कर जूझने की
हिम्मत और जीतने की
ललक मन में दे जाते हैं।
और सवालों से हमें
वाकिफ कर जूझने की
हिम्मत और जीतने की
ललक मन में दे जाते हैं।
No comments:
Post a Comment